मौत के बाद अंगदान: लीवर और किडनी जयपुर भेजी
झालावाड़, 25 फरवरी(हि.स.)। एसआरजी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज झालावाड़ से अंगदान की प्रक्रिया पूरी हुई है। यहां एक लीवर और एक किडनी जयपुर और एक किडनी जोधपुर के लिए रवाना की गई। मेडिकल कॉलेज में अंगदान की प्रक्रिया पूरी करने के दौरान पूरा अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की टीम लगी रही। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि कोटा संभाग और झालावाड़ का यह प्रथम मामला है। मेडिकल कॉलेज से प्रक्रिया पूरी होने के बाद जयपुर और जोधपुर के लिए मेडिकल टीम अंग लेकर रवाना हुई।
इधर राजकीय सम्मान से होगा अंगदाता का अंतिम संस्कार
झालावाड़ जिले के चौमहला क्षेत्र के कीटिया गांव निवासी भूरिया (45) पुत्र शांतिलाल कंजर 20 फरवरी को खेत बकरियों के लिए पत्तियां काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा था। इसी दौरान वह नीचे गिरने से गंभीर घायल हो गया। साधन नहीं मिलने के अभाव में उसे घर पर ही रखा और अगले दिन 21 फरवरी को चौमहला अस्पताल लेकर आए। जहां उसे झालावाड़ अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर आए और भर्ती कराया लेकिन यहां पूरी जांच के बाद उसके ब्रेन डेड की जानकारी मिलने पर परिजनों की सहमति मिलने पर झालावाड़ में अंगदान की प्रकिया पूरी कर उसके शव को राजकीय संम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए विशेष सजावट वाली एम्बुलेंस से परिजनों के साथ रवाना किया।
हिन्दुस्थान समाचार/बलबहादुर/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।