अंगदान व स्तनपान जनजागरूकता संगोष्ठी का आयोजन, प्रतियोगिता विजेताओं को किया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
अंगदान व स्तनपान जनजागरूकता संगोष्ठी का आयोजन, प्रतियोगिता विजेताओं को किया सम्मानित


अलवर , 3 अगस्त (हि.स.)। राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय द्वारा भारतीय अंगदान दिवस व स्तनपान सप्ताह के तहत अंगदान व स्तनपान जनजागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

प्राचार्य राजपाल सिंह यादव ने बताया कि कार्यक्रम में गेस्ट स्पीकर डॉ दिनेश सूद प्रिंसीपल राजकीय मेडिकल कॉलेज अलवर, अध्यक्षता डॉ सुनील चौहान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, स्पीकर डॉ अमनदीप प्रभारी सी एल एम सी, संदीप अवस्थी प्रिंसीपल नर्सिग कॉलेज अलवर, प्रेमप्रकाश मीना प्रिंसीपल जीएनएमटीसी ,दिनेश चावला व एनएमटीसी से रोशन सैनी रहे।

डॉ सूद ने अंगदान के बारे में जानकारी देते हुए अंगदान के महत्व, सार्थकता, भ्रांतिया ,सामाजिक जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला। डॉ. अमनदीप ने स्तनपान के महत्व तथा इसके विभिन्न पहुलओं पर प्रकाश डालते हुए नर्सिंग स्टूडेंट्स को समाज मे इसके महत्व को पहुंचाने की बात कही। डॉ. सुनील चौहान ने संबोधित करते हुए अंगदान व स्तनपान के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक पहलुआें पर प्रकाश डाला।

नर्सिंग स्टूडेंट्स द्वारा अंगदान व स्तनपान पर भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में जुलाई माह में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा अंत में अंगदान की शपथ दिलाई गई।

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story