नई आबकारी नीति का विरोध : दो घंटे बंद रहे शराब के ठेके, दोपहर 12 बजे खुली दुकानें

WhatsApp Channel Join Now
नई आबकारी नीति का विरोध : दो घंटे बंद रहे शराब के ठेके, दोपहर 12 बजे खुली दुकानें


जोधपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। नई आबकारी नीति के विरोध में शहर में मंगलवार सुबह दस से दोपहर बारह बजे तक शराब की दुकानें बंद रही। इस दौरान ठेकेदारों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया।

ठेकेदारों का कहना है कि राज्य सरकार की नई आबकारी नीति से नुकसान होगा। नीति के तहत क्लस्टर सिस्टम को समाप्त करने, पुराने समयानुसार संचालन करने और पुरानी गारंटी पर नवीनीकरण जैसे मुद्दों पर प्रदर्शन किया गया है। ठेकेदारों ने इन नियमों में संशोधन की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन होगा।

यूनियन के अध्यक्ष तेजाराम चौधरी ने बताया कि सात सूत्री मांगों को लेकर इस बन्द का आह्वान किया गया जो पूर्णता सफल रहा। यूनियन की प्रमुख मांगों में क्लस्टर को समाप्त करने, दुकानें खोलने का समय रात्रि 11 बजे तक करने, मदिरा दुकानों पर पुलिस का हस्तक्षेप बंद करने, गारंटी उठाव को त्रैमासिक करने, पुरानी बकाया पेनल्टियों को समाप्त करने, वर्तमान गारंटी पर ही दुकानें रिन्यूअल करने और दस कमरों के होटल में बार खोलने के आदेश को वापस लेने की मांग है। इन मांगों को लेकर शराब दुकानों को दो घंटे बंद कर मुख्यमंत्री और आयुक्त के नाम आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story