भगवान राम के खिलाफ विधायक राजकुमार के बयान का विरोध, कार्यवाही की मांग
डूंगरपुर, 01 फरवरी (हि.स.)। चौरासी विधानसभा से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक राजकुमार रोत के खिलाफ जनजाति धर्म संस्कृति सुरक्षा मंच उतर आया है तथा भगवान श्रीराम और रामायण को लेकर विधायक की ओर से की गई अभद्र टिप्पणी पर विरोध जताया है। जनजाति धर्म संस्कृति सुरक्षा मंच ने ऐसे बयानों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।
जनजाति धर्म संस्कृति सुरक्षा मंच के सुभाष रोत ने बताया कि डूंगरपुर जिले के चौरासी से बीएपी विधायक राजकुमार रोत ने 24 जनवरी को भगवान श्रीराम और रामायण के सभी पात्रों को काल्पनिक बताया था, जबकि भगवान श्रीराम, माता सीता हमारे पूर्वज हैं। उनके महान कार्यों के लिए वे हमारे आदर्श हैं। उन्होंने कहा कि विधायक ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए भगवान को काल्पनिक बताया जिससे हमारे सनातनी जनजाति हिन्दू समाज और सम्पूर्ण हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। जनजाति धर्म संस्कृति सुरक्षा मंच विधायक के इस बयान का विरोध करता है। जनजाति धर्म संस्कृति सुरक्षा मंच ने डूंगरपुर एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार/व्यास/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।