अधिवक्ताओं ने किया न्यायिक कार्यों का बहिष्कार
जोधपुर, 11 मार्च (हि.स.)। बीकानेर जिले में हाईकोर्ट की वर्चुअल बैंच की स्थापना के विरोध में सोमवार को जोधपुर स्थित राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्य पीठ में वकीलों ने स्वैच्छिक न्यायिक कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने हाईकोर्ट व लोअर कोर्ट में सुनवाई के दौरान उपस्थिति नहीं दी। इससे अदालतों में न्यायिक कार्य प्रभावित हुआ।
हाईकोर्ट की बीकानेर जिले में वर्चुअल बैंच की स्थापना राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन और राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन ने विरोध जताया है। दोनों एसोसिएशन के आह्वान पर जोधपुर में हाईकोर्ट की मुख्य पीठ व अधीनस्थ अदालतों में हड़ताल रखी गई। अधिवक्ताओं ने आज न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। ऐसे में कोर्ट में चल रहे केस की सुनवाई प्रभावित हुई व कोर्ट के अन्य कार्य नहीं हुए।
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया व राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द पुरोहित ने बताया कि बीकानेर जिले में उच्च न्यायालय की वर्चुअल बैंच की स्थापना के विरोध में जनप्रतिनिधियों से मिलकर विरोध दर्ज करवाया जाएगा। आगे की रणनीति दोनों एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग में सर्वसम्मति से लिया जाएगा। गौरतलब है कि शनिवार को ही सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश डीआई चंद्रचूड़ ने बीकानेर में हाईकोर्ट की वर्चुअल बैंच का उद्घाटन किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।