पुरालेखपाल, सहायक पुरालेखपाल, शोध अध्येता, रसायनज्ञ एवं शोध अधिकारी परीक्षा के अभ्यर्थियों को संशोधन का अवसर

पुरालेखपाल, सहायक पुरालेखपाल, शोध अध्येता, रसायनज्ञ एवं शोध अधिकारी परीक्षा के अभ्यर्थियों को संशोधन का अवसर
WhatsApp Channel Join Now
पुरालेखपाल, सहायक पुरालेखपाल, शोध अध्येता, रसायनज्ञ एवं शोध अधिकारी परीक्षा के अभ्यर्थियों को संशोधन का अवसर


अजमेर, 21 जून(हि.स)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के लिए पुरालेखपाल, सहायक पुरालेखपाल, शोध अध्येता, रसायनज्ञ एवं शोध अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 3 अगस्त व 4 अगस्त 2024 को किया जाना प्रस्तावित है। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को 24 जून से 3 जुलाई 2024 तक अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन करने का अवसर दिया जा रहा है।

आयोग के संयुक्त सचिव चेतन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के हित में सुविधा मात्र है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगीं। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगें।

राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा की अतिरिक्त विचारित सूची जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत पात्रता जांच के लिए 29 अभ्यर्थियों की अतिरिक्त विचारित सूची जारी की गई है। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उक्त परीक्षा के तहत पात्रता जांच के लिए 21 नवंबर 2023 को विचारित सूची जारी की गई थी। इस सूची में राजस्थान नगर पालिका अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा के कर्मचारी वर्ग एवं स्थानीय निकाय विभाग के मंत्रालयिक सेवा कर्मचारी वर्ग विज्ञापित पदों के विरुद्ध अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों के अधिक संख्या में अपात्र पाए जाने के कारण अतिरिक्त अभ्यर्थियों को विचारित सूची में सम्मिलित किया गया है।

आयोग के वरिष्ठ उप सचिव अजय सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व में जारी विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच 11 से 13 दिसंबर 2023 तक संपादित की गई थी। इस दौरान अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों एवं शुक्रवार को जारी की गई अतिरिक्त विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के लिए काउंसलिंग का आयोजन आयोग कार्यालय में 27 जून 2024 को किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story