दिल्ली सरायरोहिला-इंदौर एकतरफा स्पेशल रेलसेवा का संचालन
जयपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए यात्रियों की सुविधार्थ दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर (एकतरफा) स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 04007, दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर (एकतरफा) स्पेशल रेलसेवा 11 दिसंबर को दिल्ली सरायरोहिल्ला से 9.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 3.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाडा, चंदेरिया, चित्तौड़गढ, निम्बाहेड़ा, नीमच, रतलाम व लक्ष्मीबाई नगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।