(अपडेट) सरकारी अस्पताल की ओपीडी का समय बदला: अब ओपीडी सुबह 9 बजे 3 बजे तक होगी संचालित
जयपुर, 30 सितंबर (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज, आरयूएचएस से अटैच अस्पताल समेत तमाम पीएचसी, सीएचसी, उप जिला हॉस्पिटल में मंगलवार से ओपीडी के समय में बदलाव के आदेश जारी किए हैं। समय बदलाव के तहत हॉस्पिटल में ओपीडी सुबह 9 बजे से शुरू होगी और दोपहर 3 बजे तक संचालित होगी।
जेके लोन हॉस्पिटल जयपुर के अधीक्षक डॉक्टर कैलाश मीना ने बताया कि ओपीडी का समय कल से सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। इसके अलावा मौसमी बीमारियों को देखते हुए 8 घंटे की अलग से ओपीडी संचालित की है। इसका असर अब रोजाना ओपीडी पर भी देखने को मिलेगा और रोजाना में आने वाले मरीजों का इलाज समय पर हो रहा है।
मीना ने बताया कि डेंगू-मलेरिया-चिकनगुनिया जैसी मौसमी बीमारियों के लिए जो विशेष ओपीडी संचालित की है, उसे राजकीय अवकाश वाले दिन 4 घंटे संचालित करने का निर्णय किया है। जबकि रोजाना ओपीडी राजकीय अवकाश के दिन 2 घंटे ही चलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।