निगम ने दो जर्जर मकानों को किया ध्वस्त

WhatsApp Channel Join Now
निगम ने दो जर्जर मकानों को किया ध्वस्त


जयपुर, 16 अगस्त (हि.स.)। शहर में लगातार हो रही तेज बारिश से जर्जर अवस्था में पहुंची एक तीन मंजिला इमारत को नगर निगम हेरिटेज ने ध्वस्त कर दिया। चांदपोल के कल्याण जी के रास्ते में तीसरे चौराहे पर स्थित तीन मंजिला इमारत की एक दीवार गुरूवार शाम गिर गई थी, जिससे इमारत झुक कर पास के मकान पर आ टिकी थी। सूचना पर हेरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा अन्य ​अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। निगम ने सबसे पहले मकान में रह रहे अन्य लोगों को बिल्डिंग से निकाल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, इसके बाद आस पास के मकानों से भी लोगों को शिफ्ट कराया। मकान के चारों तरफ बेरिकेडिंग कराई गई। शुक्रवार सुबह इमारत को एक्सपर्ट की सलाह पर सुरक्षित जमींदोंज कर दिया। इसके पास ही स्थित जर्जर हालत में पहुंचे एक अन्य मकान को भी जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।

किशनपोल जोन उपायुक्त करतार सिंह ने बताया कि कल्याण जी के रास्ते जर्जर इमारत बुद्धि प्रकाश की थी, जिसमें चार —पांच लोग रहते थे। सूचना पर निगम ने मौके पर पहुंच आंकलन किया, लेकिन रात होने और अन्य मकानों पर खतरे की आशंका से रात में कार्रवाई नहीं की। मकान पूरी तरह से पास स्थित चार मंजिला इमारत के सहारे टिका था। ऐसे में पास वाली इमारत का बचाना बडा टास्क था। जेसीबी की सहयता से मकान तोडने पर बडा नुकसान हो सकता था। सुबह जल्दी एक्सपर्ट छोटू भाई को बुलाया। छोटू भाई और उनकी टीम ने तकनीकि का इस्तेमाल करते हुए मकान को वहीं जमींदोंज कर दिया। उन्होंने बताया कि परकोटे में जर्जर मकानों को नोटिस दिया जा चुका है। खतरे वाले मकानों पर भी निगम कार्रवाई करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story