पश्चिमी राजस्थान में मूसलाधार बरसात से रेल यातायात प्रभावित

WhatsApp Channel Join Now
पश्चिमी राजस्थान में मूसलाधार बरसात से रेल यातायात प्रभावित


जयपुर, 05 अगस्त (हि.स.)। मूसलाधार बारिश के कारण पश्चिमी राजस्थान में रेल यातायात प्रभावित हो गया। इस कारण कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया है। जबकि, कुछ का मार्ग बदला गया है। जोधपुर मण्डल के केरला-पाली मारवाड़ यार्ड के बीच जलभराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित प्रारम्भिक स्टेशन से गाड़ी संख्या 04846 बिलाडा-जोधपुर को रद्द किया गया है। गाड़ी संख्या 20475 बीकानेर-पुणे रेलसेवा बीकानेर से रवाना होकर मेड़ता रोड-फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जंक्शन होकर संचालित की जा रही है। गाड़ी संख्या 14707 लालगढ़-दादर रेलसेवा लालगढ़ से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग मेड़ता रोड-फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं. होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 14802 इंदौर-जोधपुर रेलसेवा भी इंदौर से रवाना होकर सोमवार को परिवर्तित मार्ग अजमेर-फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / Mukund

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story