मिट्टी का टीला ढहने से एक व्यक्ति की मौत

WhatsApp Channel Join Now
मिट्टी का टीला ढहने से एक व्यक्ति की मौत


झुंझुनू, 25 अक्टूबर (हि.स.)। खेतड़ी क्षेत्र में बसई नदी में मिट्टी की खुदाई करते समय मिट्टी का टीला ढह जाने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद सूचना मिलने पर मेहाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। घटना मेहाड़ा थाना क्षेत्र के बसई नदी में बुधवार सुबह का है।

खेतड़ी थानाधिकारी किरण सिंह यादव ने बताया कि राजेंद्र नगर तन डाडा फतेहपुरा निवासी शिव दयाल (60) पुत्र तेजराम पशुओं की जगह पर मिट्टी डालने के लिए बसई नदी पर गया था। नदी में मिट्टी की खुदाई करते समय अचानक मिट्टी का टीला ढह कर शिवदयाल के ऊपर आ गया और वहा मिट्टी के नीचे दब गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही मौके पर मौजूद आसपास के ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद शिवदयाल को मिट्टी के नीचे से निकला और राजकीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शिवदयाल खेती-बाड़ी का काम करता था। वह अपनी ऊंट गाड़ी से मिट्टी लाने के लिए बसई नदी में गया था। वही शिवदयाल के भतीजे धर्मेंद्र की ओर से थाने में उसके चाचा की मिट्टी के नीचे दब जाने से मौत हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। थानाधिकारी ने बताया कि खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल से शिवदयाल के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आवश्यक जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश सर्राफ/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story