बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत
झुंझुनू, 4 मार्च (हि.स.)। झुंझुनू में बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा एक और दो नंबर रोड़ के बीच स्थित कबाड़ी मार्केट के पास सोमवार दोपहर हुआ। मृतक अपने घर से पैदल ही अपने भतीजे की दुकान पर जा रहा था। इस दौरान कबाड़ी के सामने पीछे से आ रही तेज रफ्तार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल पहुंचाया। जहा के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक की गति काफी तेज थी।
पुलिस ने बताया कि आज कबाड़ी मार्केट के पास हादसे की सूचना मिली थी। अस्पताल पहुंचे तो घायल की मौत हो चुकी थी। मृतक याकूब(61) पुत्र कासम झुंझुनू के वार्ड नं. 33 का रहने वाला था। अपने घर से दो नंबर रोड़ स्थित भतीजे की दुकान पर जा रहा था। इस दौरान कबाड़ी मार्केट के पास पीछे से बाइक ने टक्कर मारी दी। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है। वहीं हादसे के बाद बाइक सवार युवक अस्पताल से फरार हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।