पूर्वी राजस्थान में धौलपुर तो पश्चिम राजस्थान में चूरू में सबसे ज्यादा मेहरबान रहे मेघ

WhatsApp Channel Join Now
पूर्वी राजस्थान में धौलपुर तो पश्चिम राजस्थान में चूरू में सबसे ज्यादा मेहरबान रहे मेघ


जयपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। मानसून के दौरान प्रदेश में अब तक औसत से एक प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई। हालांकि बारिश का दौर रफ्तार नहीं पकड़ने से बड़ी संख्या में बांध खाली है। बीसलपुर बांध का भी लगातार जलस्तर गिर रहा है। पूर्वी राजस्थान में औसत से 4 प्रतिशत ज्यादा तो पश्चिम राजस्थान में औसत से 5 प्रतिशत बारिश कम दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक जून से 28 जुलाई तक 200.4 मिमी बारिश होती है, लेकिन अब तक 201.9 मिमी बारिश हो चुकी है। वहीं पूर्वी राजस्थान में 281.3 मिमी के स्थान पर 293.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं पश्चिम राजस्थान में 136.1 के स्थान पर 129.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में धौलपुर तो वहीं पश्चिम राजस्थान में चूरू पर सबसे ज्यादा मेहरबान रहे मेघ इस मानसूनी सीजन में पूर्वी राजस्थान में धौलपुर तो वहीं पश्चिम राजस्थान में चूरू पर सबसे ज्यादा मेघ मेहरबान रहे। धौलपुर में 73 तो चूरू में औसत से 39 प्रतिशत बारिश ज्यादा हुई। धौलपुर में 250.9 के स्थान पर 433.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा दौसा में 68 और टोंक में 71 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई। वहीं पश्चिम राजस्थान के चूरू में 174.9 के स्थान पर 242.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। चूरू के अलावा श्रीगंगानगर में 29 तो नागौर में औसत से 19 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई।

पूर्वी राजस्थान के प्रतापगढ़-सिरोही और पश्चिम के पाली में सबसे कम बरसे मेघ पूर्वी राजस्थान के प्रतापगढ़-सिरोही जिले और पश्चिम राजस्थान के पाली में इस मानसून सीजन में सबसे कम बारिश हुई। प्रतापगढ़ में 379.1 के स्थान पर 239.5 मिमी और सिरोही में 381.3 के स्थान पर 240.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। पश्चिम राजस्थान के पाली में 219.2 के स्थान पर 133.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस मानसूनी सीजन में बांसवाड़ा में 34 प्रतिशत तो जालौर में 36 प्रतिशत कम बारिश हुई।

जयपुर में औसत से 4 प्रतिशत ज्यादा बारिश इस मानसूनी सीजन में अब तक जयपुर पर भी मेघों की मेहरबानी रही। 1 जून से 28 जुलाई तक औसत से 4 प्रतिशत बारिश ज्यादा हुई। जयपुर में 28 जुलाई तक 252.6 के स्थान पर 262.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में धीमा रहा बारिश का दौर रविवार को प्रदेश में बारिश का दौर धीमा रहा। रविवार को जयपुर सहित करीब एक दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश शाहपुरा में 34 मिमी दर्ज की गई। शाहपुरा के अलावा जयपुर, भीलवाड़ा, पिलानी, कोटा, डबोक, जालौर, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, टोंक और पाली में बारिश दर्ज की गई। 41.4 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर का दिन और 31.4 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही।

जयपुर में छितराई बारिश,7 मिमी दर्ज रविवार को जयपुर में छितराई बारिश देखने को मिमी। जयपुर में कुछ स्थानों पर बारिश तो कई स्थान सूखे रहे। जयपुर दिनभर हल्के से मध्यम बादल छाए रहे और बादलों के बीच से सूरज की आंखमिचौली देखने को मिली। जयपुर में 7 मिमी बारिश दर्ज की गई। जयपुर के दिन के तापमान में एक डिग्री से ज्यादा तो वहीं रात के तापमान में 0.3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री दर्ज किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story