कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने सुसाइड किया

कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने सुसाइड किया
WhatsApp Channel Join Now
कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने सुसाइड किया


कोटा, 30 अप्रैल (हि.स.)। शिक्षा नगरी में कोचिंग विद्यार्थियों के सुसाइड करने का सिलसिला नहीं थमने से सबकी चिंताएं बढ़ गई है। रविवार को हरियाणा के नीट स्टूडेंट द्वारा कोटा में सुसाइड करने के बाद फिर एक नया मामला सामने आया है। मंगलवार को फिर कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस संबंध में लड़के के परिजन को जानकारी दे दी गई है। इस साल कोटा में छात्रों की सुसाइड का यह आठवां मामला है।

सब इंस्पेक्टर गोपाल लाल बैरवा ने बताया कि एक साल से मामा-भांजे तलवंडी स्थित पीजी में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की कोचिंग कर रहे थे। मृतक 20 वर्षीय भरत पुत्र रघुनाथ लोधी राजपूत धौलपुर जिले के डिंडोली का निवासी है। उसका भांजा 17 वर्षीय रोहित भी उसके साथ रहता था। भांजा रोहित मंगलवार सुबह 10:30 बजे सैलून के लिए घर से निकला था। जब वह 11 बजे वापस आया तो उसने भरत को सुसाइड की अवस्था में देखा। पीछे वाले दरवाजे से उसने कमरे में प्रवेश किया। इसके बाद उसने पीजी मालिक और अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर पूरी जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है।

पुलिस ने बताया कि छात्र भरत 5 मई को नीट-यूजी परीक्षा का तीसरा अटेम्प्ट देने वाला था। पहले दो बार उसका सलेक्शन नही हुआ था। उसने सुसाइड नोट में लिखा है- मुझसे नही हो पायेगा। वह नीट का पेपर देने के लिए 3 मई को निकलने वाला था, उससे पहले अचानक सुसाइड कर सबको चकित कर दिया।

कोचिंग संस्थान के शिक्षकों, हॉस्टल व पीजी संचालकों एवम शहरवासियों ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों से रोज बात कर उनका मनोबल बढ़ाते रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story