मृतक के आश्रितों को दी एक लाख की सहायता राशि
जोधपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। विद्युत श्रमिक कल्याण समिति की ओर से सहायक अभियन्ता (ट्रेनिंग) जोधपुर डिस्कॉम जोधपुर में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी आबिद हुसैन के निधन पर उनके आश्रितों को एक लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है।
समिति के उपाध्यक्ष हुक्मचन्द्र चौहान ने बताया कि सहायक प्रशासनिक अधिकारी आबिद हुसैन का गत छह मई को निधन हो गया था। समिति की ओर से उनके परिजनों को एक लाख रुपये का चेक उनके पुत्रों अरशद हुसैन एवं अजीम हुसैन को देकर सहायता प्रदान की गई। इस मौके पर समिति के पदाधिकारी जितेन्द्र सिंह, मोहम्मद शाहिद, लक्ष्मीनारायण, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद शहजाद, पूनमसिंह शेखावत, सरफराज अहमद, रामचन्द्र प्रजापत, बीपी शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।