पूरक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए एक लाख 47 हजार लोगों ने किया आवेदन

WhatsApp Channel Join Now
पूरक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए एक लाख 47 हजार लोगों ने किया आवेदन


जयपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा आम चुनाव- 2023 के लिए अब तक वंचित पात्र लोगों को पूरक मतदाता सूची में जोड़ने के लिए चला अभियान शुक्रवार को समाप्त हो गया। अभियान अवधि में प्रदेशभर में एक लाख 47 हजार से अधिक मतदाताओं ने फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि ईआरओ अब इन सभी 1 लाख 47 हजार 240 आवेदनों का छह नवम्बर तक निस्तारण करेंगे। निर्वाचन विभाग द्वारा सात नवंबर को पूरक सूची सहित अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसमें शामिल मतदाता आगामी 25 नवम्बर को मतदान दिवस पर मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में अब तक 5 करोड़ 27 लाख 96 हजार 733 मतदाता दर्ज हैं। इनमें एक लाख 42 हजार 72 सर्विस वोटर्स हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story