अब तक खुला है बीसलपुर बांध का एक गेट

WhatsApp Channel Join Now
अब तक खुला है बीसलपुर बांध का एक गेट


टाैंक, 27 सितंबर (हि.स.)। मानसून में बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में हुई झमाझम बरसात के चलते बांध इस बार लबालब हुआ। इसके बाद 21वें दिन भी बांध से एक गेट से पानी की निकासी जारी रही। पिछले वर्ष मानसून की बरसात कई दिनों तक चली, लेकिन बांध लबालब नहीं हो सका था।

बीसलपुर बांध के कंट्रोल रूम के अनुसार बीसलपुर बांध के एक गेट से भी अभी भी 0.20 सेंटीमीटर खोलकर 1202 क्यूसेक पानी की प्रति सैकेंड निकासी की जा रही है। बुधवार को बांध के गेट नंबर 9 से 0.10 मीटर खोलकर 601 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी, जिसे गुरुवार को 0.10 मीटर बढ़ाकर गेट को 0.20 मीटर कर 1202 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। त्रिवेणी अभी भी 2.90 मीटर का गेज बनकर बह रही है। सिंचाई विभाग के अनुसार इस साल टोंक जिले में 1092 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है।

उल्लेखनीय है कि बीसलपुर बांध के छह सितम्बर सुबह 11 बजे दो गेट खोलकर निकासी शुरू की गई। आवक बढ़ने पर बांध के दो गेट शाम चार बजे और रात को दो गेट और खोलकर छह गेटों से पानी की निकासी की गई। जलग्रहण क्षेत्र से जुड़ी बनास नदी का बीसलपुर बांध के भरने में अहम योगदान रहता है। इसके अलावा खारी एवं डाई नदी का भी विशेष महत्व है। अगर आंकड़ों में देखा जाए तो जब भी बीसलपुर बांध भरा है तब बनास नदी से पानी की अच्छी आवक हुई तब ही संभव हो पाया है। इस बार बीसलपुर बांध भरने के बाद पेयजल एवं सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मौजूद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story