खाना खाने जा रहे दो दोस्तों को बोलेरो ने पीछे से मारी टक्कर, एक की मौत
जोधपुर, 23 दिसम्बर( हि.स.)। शहर के निकटवर्ती भाकरासनी- मोगड़ा रोड पर शुक्रवार रात में खाना खाने होटल की तरफ जा रहे दो युवकों की बाइक को पीछे से आई एक बोलेरो ने चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। एक की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। इस बारे में विवेक विहार पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किया।
थाने के हैडकांस्टेबल विजय कुमार ने बताया कि बाड़मेर के चाडी रामसर निवासी भगाराम पुत्र नैनूराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भाई हड़मानराम और उसका साथी नागौर डेगाना निवासी 34 साल का कालूराम पुत्र श्रवणराम मेघवाल रात में खाना खाने के लिए भाकरासनी से मोगड़ा की तरफ होटल पर जा रहे थे। तब इसी रोड पर पीछे से आई एक बोलेरो के चालक ने चपेट में लेकर टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बुरी तरह घायल हो गए। बाद में एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल भिजवाया गया। मगर नागौर डेगाना निवासी कालूराम की मौत हो गई। वहीं परिवादी भगाराम का भाई हड़मानराम का अस्पताल में उपचार जारी है। हैडकांस्टेबल विजय कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। मामले गाड़ी चालक का पता लगाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।