हादसे में बाइक सवार की मौत

हादसे में बाइक सवार की मौत
WhatsApp Channel Join Now
हादसे में बाइक सवार की मौत


उदयपुर, 03 मार्च (हि.स.)। उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में रविवार को कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर गोगुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को गोगुंदा सरकारी हॉस्पिटल रखवाया गया। हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

पुलिस के अनुसार मृतक पड़ावली खुर्द के मादड़ी गांव का रहने वाला रणजीत सिंह (28) पुत्र नवल सिंह राजपूत है। हादसा ओगणा मार्ग पर राणा चौराहे पर हुआ। दोनों ही वाहनों की स्पीड बहुत तेज थी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार करीब 20 फीट दूर उछलकर सड़क पर गिरा। मृतक युवक ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था जिससे उसके सिर और मुंह पर गंभीर चोट लगी और उसकी वहीं मौत हो गई।

हिंदुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story