तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गम्भीर घायल
डूंगरपुर, 25 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के वरदा थाना क्षेत्र अंतर्गत आंतरी से डोजा के बीच भेड़ माता पुल के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायल युवकों को निजी वाहन की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी। वहीं, बाइक सवार दूसरा युवक गम्भीर घायल हो गया जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
वरदा थाना पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता सतीश कुमार डोडियार निवासी नाहरपुरा पुलिस थाना आनन्दपुरी जिला बांसवाडा ने रिपोर्ट दी है जिसमें बताया कि रविवार शाम लगभग 5:30 बजे उसका पुत्र महेशचन्द्र डोडियार व उसका मित्र अरुण पिता कान्तिलाल डेण्डोर निवासी नोकना पुलिस थाना वरदा अपने दोस्त की मोटरसाइकिल लेकर डूंगरपुर जाने के लिए निकले थे। सागवाड़ा-डूंगरपुर मार्ग पर आंतरी भेड माता पुल के पास डूंगरपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाईक सवार दोनो युवकों को गम्भीर चोटे आई जिसके बाद दोनो को निजी वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर चिकित्सक ने जांच के बाद महेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गम्भीर घायल अरुण का जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है। परिजनों ने घटना की सूचना वरदा थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस जिला अस्पताल पहुंची व शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां सोमवार को मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शव परिजनों को सौप दिया। पुलिस अज्ञात कार चालक की तलाश में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष व्यास/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।