कार की ट्रेलर से भिड़ंत में एक की मौत, चार घायल

कार की ट्रेलर से भिड़ंत में एक की मौत, चार घायल
WhatsApp Channel Join Now
कार की ट्रेलर से भिड़ंत में एक की मौत, चार घायल


श्रीगंगानगर, 15 मार्च (हि.स.)। श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी इलाके से खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रही कार सवार लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। चूरू जिले के रतनगढ़ में कार की ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। रतनगढ़ में गोगासर के पास ट्रेलर से कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार ड्राइवर हनुमानगढ़ के सूरांवाली निवासी युवक अनमोल की मौत हो गई। जबकि श्रीगंगानगर के रहने वाले 3 लोगों सहित चार घायल हो गए। चारों घायलों को रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक का शव रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

हनुमानगढ़ जिले के गांव सूरांवाली का रहने वाला अनमोल (19) पुत्र कालूराम श्रीगंगानगर में एक लेबोरेट्री में काम करता था। उसके पिता कालूराम गांव सूरांवाली में खेती किसानी का काम करते हैं। वह गुरुवार रात अपनी बुआ के परिवार के साथ कार में खाटू श्यामजी के लिए रवाना हुआ था। कार अनमोल चला रहा था। उसके साथ उसकी बुआ माया देवी (35) पत्नी प्रेम कुमार, उसका बेटा हर्ष (17) पुत्र प्रेम कुमार, अनमोल की दूसरी बुआ का बेटा पुरानी आबादी के चांदनी चौक का रहने वाला अनिल (27) पुत्र जगदीश और हनुमानगढ़ जिले के गांव चाइयांवाली का रहने वाला प्रमोद पुत्र बनवारीलाल बिश्नोई भी था। पांचों गुरुवार रात करीब 11 बजे श्रीगंगानगर से खाटूश्यामजी के लिए रवाना हुए। सुबह करीब 5 बजे कार चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में मेगा हाईवे पर गांव गोगासर के पास पहुंची थी। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों ने कार सवार घायलों को संभाला। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

रतनगढ़ पुलिस के सुरेश कुमार और गिरधारीलाल की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम करवाकर इसे परिजनों को सौंप दिया गया। शुक्रवार दोपहर को परिजन शव लेकर हनुमानगढ़ के सूरांवाली के लिए रवाना हो गए। घायलों का उपचार किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

Share this story