एक दिवसीय योगा कार्यशाला का आयोजन



जयपुर, 18 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्वविद्यालय जयपुर के स्नातकोत्तर स्वस्थवृत एवं योग विभाग शनिवार को एक दिवसीय योगा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पतंजलि वंदना व दीप प्रज्वलन के साथ हुई ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानद विश्वविद्यालय की उप कुलपति प्रोफेसर मीता कोटेचा व प्रोफेसर राम किशोर जोशी रहे।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता योगी अमित शर्मा व डॉ रितेश पटेल ने प्रतिभागियों को विभिन्न प्रॉप्स की सहायता से आसनों की सुगमता को प्रायोगिक परीक्षण द्वारा समझाया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर मीता कोटेचा ने हमारी बदलती जीवन शैली व इससे होने वाली व्याधियों के बारे में बताया और इन व्याधियों को योग से बचाया जा सकता है और प्रॉप्स का प्रयोग करके हम विभिन्न आसनों को सुगमता से कर सकते हैं इस पर हमारा ध्यान आकर्षित किया।

प्रोफेसर रामकिशोर जोशी ने प्रॉप्स योगा की पहल को सराहा व आत्मा इंद्रिय व मन की प्रसन्नता को कायम बनाए रखने में योग की महत्ता पर प्रकाश डाला । विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दुर्गावती देवी ने मुख्य अतिथियों व मुख्य वक्ताओं को साधुवाद दिया व बताया कि योग दिवस 2023 के उपलक्ष में 100 दिन काउंट डाउन में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में इस कार्यशाला का आयोजन करवाया गया है। कार्यशाला में विभाग के अध्यापक डॉक्टर सर्वेश अग्रवाल, डॉक्टर काशीनाथ समगंडी, डॉ रवि,डॉ पुनीत चतुर्वेदी, डॉक्टर संगीता वर्मा व सभी पीजी एवं पीएचडी स्कॉलर और विश्वविद्यालय के योग इंस्ट्रक्टर गिरधर शर्मा व भारती उपस्थित रहे। कार्यशाला में विभिन्न प्रांतों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story