दीपावली के दिन केवल एक शिफ्ट में हाेगा आरक्षण कार्य
बीकानेर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर दीपावली के दिन एक नवम्बर को बीकानेर, लालगढ़, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सिरसा, हिसार, भिवानी, सादुलपुर, चूरू आरक्षण केन्द्रों पर केवल एक शिफ्ट में 08 बजे से 14 तक आरक्षण कार्य किया जायेगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र शर्मा के अनुसार इस सम्बन्ध में बीकानेर मंडल के यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि उक्त सूचना को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा हेतु आरक्षण समय से करवायें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।