ग्लोबल हैंड वाशिंग डे पर चिकित्सकों ने बच्चों को हाथो की सफाई के लिए किया जागरूकता

WhatsApp Channel Join Now
ग्लोबल हैंड वाशिंग डे पर चिकित्सकों ने बच्चों को हाथो की सफाई के लिए किया जागरूकता


जयपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। विद्याधर नगर स्थित मणिपाल हॉस्पिटल ने ग्लोबल हैंड वाशिंग डे के अवसर पर एक हैंड हाइजीन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसके अंतर्गत मणिपाल हॉस्पिटल की डॉ नेहा जैन एंड इन्फेक्शन कण्ट्रोल टीम की ओर से आसपास के सरकारी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रो में जाकर वहां के बच्चों को हाथो की सफाई का महत्व बताया। इसके साथ ही उन्हें ये भी सिखाया की साबुन और पानी से हाथो को किस तरह से साफ़ रखा जाता है। हाथ धोने की तकनीक के साथ ही हाथ कब कब धोने चाहिए।

इन्फेक्शन कण्ट्रोल टीम के द्वारा बताया गया कि किस तरह से हम हाथ धोने से कई बीमारियों जैसे डायरिया एवं श्वसन संक्रमण से बच सकते हैं। क्योंकि छोटे बच्चों में ये बीमारियां अधिक होती है।

इन सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रो में जागरूकता के साथ ही साबुन और हैंड सेनेटाइजर भी निशुल्क वितरित किये गए । वहीं उपस्थित शिक्षकों ने मणिपाल की ओर से चलाये जा रहे इस अभियान के लिए आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story