बुध प्रदोष पर परकोटा गणेश मंदिर में सजी फूल बंगला झांकी
जयपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। बुध प्रदोष के उपलक्ष्य में चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में फूल बंगला झांकी का आयोजन हुआ। मंदिर महंत राहुल शर्मा ने के सानिध्य में पंचामृत और फलों के रस से प्रथम पूज्य का अभिषेक कर नवीन चोला पोशाक धारण कराई।
युवाचार्य अमित शर्मा ने बताया कि भगवान के ऋतु पुष्पों और सुगंधित फूलों और मोगरे के फूलों से प्रथम पूज्य का फूल बंगला सजाया। भगवान को शीतलता प्रदान करने वाले शीतल फलों का भोग लगाया। पूरे मंदिर परिसर को मोगरे और इत्र की खुशबू से महकाया। इस मौके पर भक्तों के द्वारा गणपति स्रोत के पाट किए। बड़ी संख्या में भक्तों ने फूल बंगला झांकी के दर्शन कर पूजा अर्चना की प्रदेश में सुख समृद्धि और अच्छी बारिश की कामना की। भगवान की महाआरती कर भजन संध्या आयोजित हुई। स्थानीय गायक कलाकारों के द्वारा भगवान गणपति का गुणगान हुआ। मंदिर में पधारे भक्तों को लड्डू प्रसादी वितरित की गई। पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों और लाइटिंग से सजाया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।