छप्पर पोश में आग से वृद्धा की मौत, तीन साल का बालक झुलसा
सवाई माधोपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। मित्रपुरा थाना क्षेत्र के बोरखेड़ा इलाके में भीषण आगजनी में 75 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई तथा तीन वर्षीय बालक झुलस गया।
थानाधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि बोरखेड़ा गांव के एक छप्परपोश बाड़े व मकान में आग लग गई जिससे 75 वर्षीय वृद्धा बरदी देवी पत्नी भौंरी लाल बैरवा की मौत हो गई। बरदी देवी बैरवा अपने तीन बेटों में से एक कैलाश बैरवा के घर में रहती थी। तीनों बेटों का मकान एक ही भूखंड पर बना है। कैलाश बैरवा के छप्परपोश व कमरे में आग लगने से उसकी मौत हुई। घर पर केवल वृद्धा और तीन वर्षीय बालक था। एक भैंस भी बाड़े में बंधी थी। घर के लोग खेती करने गए थे। आग में झुलसने से बालक व मवेशी भी घायल हुए।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। सरपंच व पटवारी भी पहुंचे। पुलिस प्रशासन ने मामले की जानकारी ली। आगजनी के चलते घर में रखा हुआ चारा अनाज व अन्य घरेलू सामान भी खाक हो गया। मृतका बरदी देवी के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मृतका के पुत्र कैलाश बैरवा की रिपोर्ट के बाद मित्रपुरा थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।