हर महीने बीकानेर के विकास पर संवाद करेंगे अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि

हर महीने बीकानेर के विकास पर संवाद करेंगे अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि
WhatsApp Channel Join Now
हर महीने बीकानेर के विकास पर संवाद करेंगे अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि


बीकानेर, 10 मई (हि.स.)। प्रत्येक माह की नौ तारीख को विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ बैठकर शहर के विकास की चर्चा करेंगे। इसमें जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

बीकानेर नगर स्थापना दिवस पर बीओआईटी और स्मार्ट बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हरख बीकाणा कार्यक्रम के दौरान संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि नगर स्थापना दिवस पर शुरू इस सिलसिले को अनवरत रखा जाएगा, जिससे सकारात्मक परिणाम आए। उन्होंने कहा कि बीकानेर के लोगों ने देश और दुनिया में शहर का नाम रोशन किया है। यहां के लोग प्रतिभा की खान हैं। इनके सहयोग से शहर के सर्वांगीण विकास की दिशा में प्रयास किए जाएं।

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि परंपराओं का संरक्षण और इनका संर्वधन बीकानेर की सबसे बड़ी खासियत है। यहां का अपनापन और प्रेमभाव देश भर में विशेष है। उन्होंने कहा कि यहां की एक विशेषता को समझते हैं, तो दूसरी सामने आती है।

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि कला-संस्कृति के क्षेत्र में बीकानेर का कोई सानी नहीं है। यहां साहित्य सृजन की समृद्ध परंपरा है। यहां के लोग प्रत्येक त्योहार को पूरी ऊर्जा के साथ मनाते हैं।

राजस्थान राज्य अभिलेखागार के निदेशक डॉ. नितिन गोयल ने विभाग के कार्यों के बारे में बताया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. चंद्र शेखर श्रीमाली ने कहा कि शहर के सभी लोगों को साथ लेकर संवाद का क्रम चालू किया जाएगा। इस दौरान प्राप्त प्रत्येक विचार संकलित करते हुए उन्हें क्रियान्वित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया। विशिष्ठ अतिथि सुनील रामपुरिया ने बीकानेर की हवेलियों और इनके इतिहास ऐतिहासिक परिपेक्ष्य के बारे में बताया।

सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया। इस दौरान पूजा मूंधड़ा द्वारा बनाया गया विशेष केक काटकर बीकानेर के स्थापना दिवस की खुशियां मनाई गई। लोक कलाकार गिरधर व्यास की मूंछे आकर्षण का विशेष केंद्र रही। अक्षय आचार्य ने स्मार्ट बीकाणा की गतिविधियों के बारे में बताया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को हरख बीकाणा स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story