अफसरों को अब नाश्ते में मिलेंगे मूंगफली, रोस्टेड चने और बिस्किट

WhatsApp Channel Join Now
अफसरों को अब नाश्ते में मिलेंगे मूंगफली, रोस्टेड चने और बिस्किट


जयपुर, 24 सितंबर (हि.स.)। अब सरकारी विभागों की बैठकों में अधिकारी और कर्मचारी कचौरी-समोसे समेत अन्य पसंद के जायके का लुत्फ नहीं ले सकेंगे। इस दौरान ना ही महंगी चाय-कॉफी मंगवाई जा सकेगी। आदेश के अनुसार मेन्यू तय है, जिसमें शामिल चीजों की मात्रा और कीमतें भी तय कर दी गई है। वित्त विभाग के शासन सचिव देबाशीष पृष्टी की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। इस सरकारी आदेश को वित्त विभाग की तरफ से मुख्यमंत्री कार्यालय, गवर्नर हाउस, सरकार के मंत्रियों, विधानसभा और मुख्य सचिव कार्यालय सहित सभी आईएएस अधिकारियों और विभागीय अफसरों को भिजवाया गया है।

सरकारी बैठकों में खानपान के नाम पर हो रहे अनावश्यक खर्च पर लगाम कसने के मकसद से फैसला किया गया है। बैठकों में सरकारी मद से जलपान पर मोटी रकम प्रदेशभर में खर्च हो रही थी। ऐसे में सरकार ने यह आदेश जारी किए हैं। चाय-नाश्ते के नाम पर फिजूलखर्ची रोकने के साथ साथ वित्त विभाग ने सरकारी कर्मचारियों की सेहत का पूरा ख्याल रखा है। आदेश के मुताबिक कचौरी-समोसे नहीं मंगवाए जा सकेंगे। हेल्दी नाश्ते में रोस्टेड चना, मूंगफली, मखाने और मल्टीग्रेन डाइजेस्टिव बिस्किट ही मिलेंगे। प्लेट में 100 ग्राम रोस्टेड चना के 18 रुपये, 100 ग्राम मूंगफली के 29 रुपये, 100 ग्राम रोस्टेड मखाने के 180 रुपये और प्रति पैकेट मल्टीग्रेन डाइजेस्टिव बिस्किट के 28 रुपये तय किए गए हैं। इसके अलावा बैठकों में अब 10 रुपये की 100 एमएल चाय, 15 रुपये की 100 एमएल कॉफी, 13 रुपये की 250 एमएल छाछ और 15 रुपये की 250 एमएल लस्सी प्रति नग या कप या पैकेट मंगाई जा सकेगी।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story