हीटवेव प्रबंधन के लिए जिला प्रभारी अधिकारी नियुक्त

हीटवेव प्रबंधन के लिए जिला प्रभारी अधिकारी नियुक्त
WhatsApp Channel Join Now
हीटवेव प्रबंधन के लिए जिला प्रभारी अधिकारी नियुक्त


जयपुर, 29 मई (हि.स.)। प्रदेश में हीटवेव के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए अस्पतालों में आवश्यक प्रबंध करने के लिए राज्य स्तर से सभी जिलों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से आवंटित जिलों में दौरा करने के निर्देश दिए हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि ये सभी प्रभारी अधिकारी अपने-अपने जिलों में संबंधित प्रभारी सचिव से समन्वय स्थापित कर हीटवेव प्रबंधन को लेकर पाई जाने वाली कमियों का मौके पर ही समाधान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में हीटवेव प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए एक चैकलिस्ट भी तैयार की गई है।

सिंह ने बताया कि अस्पतालों में हीटवेव से पीड़ित मरीजों के लिए आरक्षित बैड, दवाइयों, उपकरणों एवं आईस पैक आदि की उपलब्धता के संबंध में निरीक्षण कर पाई गई कमियों का समाधान करेंगे। साथ ही, चिकित्सा संस्थानों में शुद्ध पेयजल हेतु वाटर कूलर, मटके या घड़े, मरीजों के लिए एसी, कूलर एवं पंखें की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। प्रभारी अधिकारी जिलों में लू-तापघात से बचने के लिए आमजन को जागरूक करने हेतु आईईसी सामग्री, आपातकालीन एम्बूलेंस में कोल्ड बॉक्स एवं अन्य आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता, चिकित्सा संस्थानों में फायर एनओसी तथा पानी-बिजली की उपलब्धता भी सुनिश्चित करेंगे।

निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि संयुक्त निदेशक डॉ. सम्पत सिंह जोधा को अजमेर एवं केकड़ी, उप निदेशक डॉ. यदुराज को अलवर, खैरथल-तिजारा, डॉ. देवेन्द्र सोनी को बांसवाड़ा, रामबाबू जयसवाल को डूंगरपुर, डॉ. एम.पी. जैन को बारां, डॉ. सुआलाल को बाड़मेर एवं बालोतरा, डॉ. राजेश शर्मा को भरतपुर एवं डीग, डॉ. मुस्ताक खान को भीलवाड़ा-शाहपुरा, डॉ. दिनेश पारीक को बीकानेर एवं डॉ. विजय मित्तल को बूंदी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र शर्मा को चित्तौडगढ़, डॉ. सांवरमल स्वामी को चूरू, डॉ. अनमोल खण्डेवाल को दौसा, डॉ. एम.एल. सालोदिया को धौलपुर, डॉ. देवेन्द्र चौधरी को हनुमानगढ़, डॉ. रघुराज सिंह को जयपुर प्रथम एवं दूदू, डॉ. ओ.पी.शर्मा को जयपुर द्वितीय, डॉ. प्रदीप चौधरी को जालोर व सांचोर, डॉ. एम. पी. सिंह को झालावाड़, डॉ. एस.एन. धौलपुरिया को झुंझुनूं, डॉ. अभिनव अग्रवाल को करौली, डॉ. विरेन्द्र मीना को कोटा, डॉ. दुर्गेश राय को नागौर, डॉ. तरूण चौधरी को राजसमंद, डॉ. गिरिश द्विवेदी को सवाई माधोपुर, डॉ. महेश सचदेवा को सीकर, डॉ. कमलेश चौधरी को सिरोही का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार डॉ. रोमेल सिंह को श्रीगंगानगर व अनूपगढ़, डॉ. राकेश गोचर को पाली, डॉ. देवेश्वर देव को टोंक, डॉ. इन्द्रजीत सिंह को उदयपुर व सलूम्बर, डॉ. प्रकाश शर्मा को प्रतापगढ़, डॉ. सुनील सिंह बिष्ट को जैसलमेर, डॉ. विजयलक्ष्मी को ब्यावर, डॉ. मनीषा चौधरी को डीडवाना-कुचामन, डॉ. रोहित मीना को गंगापुर सिटी, डॉ. पुरूषोत्तम सोनी को जोधपुर ग्रामीण व जोधपुर, डॉ. नरोत्तम शर्मा को कोटपूतली-बहरोड़, डॉ. अजय चौधरी को नीमकाथाना एवं डॉ. राजेश झांदू को फलौदी का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story