राजस्थान स्टेट गैस में योग दिवस पर अधिकारियों और कार्मिकों ने की विभिन्न योग क्रियाएं

राजस्थान स्टेट गैस में योग दिवस पर अधिकारियों और कार्मिकों ने की विभिन्न योग क्रियाएं
WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान स्टेट गैस में योग दिवस पर अधिकारियों और कार्मिकों ने की विभिन्न योग क्रियाएं


जयपुर, 21 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस में एमडी रणवीर सिंह के मार्गदर्शन में योग दिवस का आयोजन किया गया। आरएसजीएल में योग दिवस पर समस्त अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा प्राणायाम, अनुलोम-प्रतिलोम सहित विभिन्न प्रकार की योग क्रियाएं की गई। एमडी रणवीर सिंह ने कहा कि योग हमारी सनातन परंपरा में रचा बसा होने के साथ ही शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरुरी प्रक्रिया है। योग के महत्व को देखते हुए ही आज के दिन को समूचे विश्व में योग दिवस के रुप में आयोजित किया जाता है।

योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में डीजीएम मार्केटिंग विवेक रंजन, डीजीएम सीएनपी विवेक श्रीवास्तव, डीएम आईटी गगनदीप राजोरिया, सीएफओ दीप्तांशु पारीक, पीआर प्रभरी राजेन्द्र शर्मा, कार्मिकों में लोकेश, शुभम, अजय, चेतन, मनोज, दामोदर, मनीष, पप्पूराम सहित आरएसजीएल के सभी कार्मिकों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। आरएसजीएल के कोटा कार्यालय में डीजीएम आनन्द आर्य व सीपी चौधरी के निर्देशन में कार्मिकों द्वारा योग क्रियाएं की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story