राज विस चुनाव : चुनाव कार्य में नियुक्त 1,83,467 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने डाले डाक मतपत्र
जयपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव- 2023 की ड्यूटी में लगे कार्मिकों, पुलिस अधिकारियों के लिए ने सभी जिलों में बनाए फेसिलिटेशन केन्द्रों पर अब तक 1,83,467 मतदाताओं ने वोट डाले हैं। इसी क्रम में रविवार 45,872 मतदान कार्मिकों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों एवं अन्य जिलों में चुनाव कार्य में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर 24 नवंबर तक विभिन्न दिवसों पर मतदान किया जा सकेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि उक्त सुविधा केन्द्रों के अतिरिक्त प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी स्वयं के कार्यालय में एक सुविधा केन्द्र 22 से 24 नवंबर तक स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।