महिला लाभार्थियों को बांटे चेक, विकसित भारत की दिलाई शपथ

महिला लाभार्थियों को बांटे चेक, विकसित भारत की दिलाई शपथ
WhatsApp Channel Join Now
महिला लाभार्थियों को बांटे चेक, विकसित भारत की दिलाई शपथ


जोधपुर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। केन्द्र सरकार की योजनाओं का आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार से नगर निगम उत्तर के कैंप की शुरुआत की गई। बाईजी के तालाब पर आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैंप का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों ने महिला लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के चेक वितरित किए। साथ ही आमजन को विकसित भारत की शपथ दिलाई गई।

भारत सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही हैं। शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर निगम उत्तर में कैंप शुरू हुए। बाईजी का तालाब क्षेत्र में राज्ससभा सांसद राजेंद्र गहलोत, शहर विधायक अतुल भंसाली और जेडीए के पूर्व चेयरमैन प्रो. महेंद्रसिंह राठौड़ के आतिथ्य में शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया। उन्होंने आमजन से योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लाभार्थियों को एलईडी वैन के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कई लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं से लाभान्वित किया गया। योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अलग-अलग विभागों के कियोस्क लगाए गए। इस दौरान शिविर में उपस्थित आमजन को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई गई।

नगर निगम आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश ने बताया कि इन शिविरों में पीएम उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम मुद्रा लोन, आयुषमान एवं आना कार्ड बनाने, स्वास्थ्य चेकअप, पीएम स्वनिधि योजना, आधार पंजीयन एवं अपडेशन उज्जवला व आयुषमान केवाईसी उद्ययतन, पीएम विश्वकर्मा योजना एवं उजाला योजना सहित अन्य कार्य किए जाकर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीस दिसंबर को मंडोर उद्यान एवं अमृतलाल स्टेडियम में, 31 दिसंबर को गोकुल जी की प्याऊ निगम कार्यालय एवं माधव उद्यान माता का थान में, 1 जनवरी को रेगर समाज सामुदायिक भवन एवं रामबाग महामंदिर में, 2 जनवरी को बाबू लक्ष्मण सिंह पार्क एवं नागोरी गेट अग्निशमन कार्यालय में, 3 जनवरी को श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क सनसिटी अस्पताल के पास एवं कलेक्टर कार्यालय में, 4 जनवरी को राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड एवं उम्मेद उद्यान में, 5 जनवरी को उम्मेद स्टेडियम एवं घंटाघर में, 6 जनवरी को अंबेडकर पर प्रताप नगर एवं माचिया सफारी पार्क में, 7 जनवरी को माली समाज भवन कालूराम जी की बावड़ी और आर्य समाज परिसर सूरसागर में और 8 जनवरी को विद्याशाला आहार एवं काली बेरी स्कूल परिसर में कैंप आयोजित होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story