उत्तर पश्चिम रेलवे का 70वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह आयोजित, 54 रेलकर्मी सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
उत्तर पश्चिम रेलवे का 70वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह आयोजित, 54 रेलकर्मी सम्मानित


जयपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा शुक्रवार को 70वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह–2025 का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट कार्य के लिए 54 रेलकर्मियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए गए, वहीं विभिन्न मंडलों और यूनिटों को अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 21 शील्ड से सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि रेलकर्मियों की कार्यकुशलता, समर्पण और अनुशासन से ही रेलवे निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। यह समारोह कर्मचारियों को बेहतर कार्य के लिए प्रेरित करने का माध्यम है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि यह समारोह उत्सव भवन, रेलवे अधिकारी क्लब, जगतपुरा, जयपुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित 70वें राष्ट्रीय अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह–2025 में पुरस्कृत उत्तर पश्चिम रेलवे के पांच रेलकर्मियों का भी अभिनंदन किया गया। साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा प्रदत्त गोविंद बल्लभ पंत शील्ड (संपूर्ण कार्यकुशलता), वैगन मेंटेनेंस शील्ड और रनिंग रूम शील्ड को मंच पर प्रदर्शित किया गया।

समारोह में विभिन्न मंडलों को उत्कृष्टता शील्ड प्रदान की गई, जिनमें जोधपुर मंडल को छह, अजमेर मंडल को पांच, बीकानेर मंडल को चार और जयपुर मंडल को चार शील्ड मिलीं। इसके अलावा जोधपुर कारखाने को पर्यावरण प्रबंधन एवं स्वच्छता शील्ड दी गई, जबकि सर्वश्रेष्ठ कारखाना शील्ड बीकानेर कारखाना और अजमेर कैरिज कारखाने को संयुक्त रूप से प्रदान की गई। इस वर्ष जोधपुर मंडल को महाप्रबंधक की संपूर्ण कार्यकुशलता शील्ड से सम्मानित किया गया, जबकि अजमेर मंडल को रनर-अप शील्ड मिली।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह के स्वागत उद्बोधन से हुई। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी गईं। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी, उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा डॉ. अंजु सहित संगठन के पदाधिकारी, ट्रेड यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि, रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी और उनके परिजन उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story