उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 29 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 29 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन
WhatsApp Channel Join Now
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 29 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन


जयपुर, 17 नवंबर (हि.स.)। रेलवे द्वारा दीपावली और छठ पूजा के त्यौहार के सीजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे पर 29 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही 30 ट्रेनों में 52 अतिरिक्त डिब्बे अतिरिक्त डिब्बे लगाकर यात्रियों को राहत प्रदान की जा रही है। रेलवे द्वारा यात्री भार की समीक्षा कर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है तथा ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बें लगाए जा रहे है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार त्यौहारों के अवसर पर यात्रियों को सुगम और बेहतर रेल सुविधा मिले इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे पर समीक्षा कर विभिन्न स्थानों के लिए 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है तथा 30 नियमित ट्रेनों में 52 अतिरिक्त डिब्बें लगाकर प्रतीक्षा सूची को कम किया जा रहा है। रेलवे संरक्षित और सुगम रेल संचालन के लिए प्रतिबद्व है और यात्रियों की संरक्षा और सुरक्षा सर्वोच्य प्राथमिकता है। यात्री संरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए रेलवे द्वारा निरन्तर मॉनिटरिंग की जा रही है। दीपावली के त्यौहार पर अक्सर देखा जाता है कि यात्री ज्वलनशील पदार्थ जैसे पटाखे, पेट्रोलियम पदार्थ, गैस सिलेण्डर, केरोसिन, माचिस, स्टोव, लाइटर, सूखी झाडिया और पत्ते इत्यादि लेकर सफर करते है जोकि रेल यात्रा के दौरान प्रतिबंधित है और यह सब खतरनाक है और यात्रियों की संरक्षा को प्रभावित करता है।

रेलवे का प्रयास है कि सभी यात्रियों की यात्रा आसान और सुखद हो तथा वो अपने गंतव्य तक सकुशल पहुंचे, यह रेलवे की कामना है। रेलवे सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे किसी भी ज्वलनशील पदार्थ जैसे गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल और केरोसिन, स्टोव, माचिस, सिगरेट लाइटर और पटाखों सहित किसी भी विस्फोटक पदार्थ को साथ लेकर रेल यात्रा न करें।

रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 67 हजार 164 और 165 के अनुसार, रेल यात्रा के दौरान ज्वलनशील और विस्फोटक सामग्री ले जाना एक दंडनीय अपराध है, अगर आप ऐसा करते पाए गए तो एक हजार तक का जुर्माना या तीन साल तक की कैद या दोनों का प्रावधान है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story