न्यूट्रीआग्र नाहरगढ़ हाफ मैराथनः रनर्स ने इक्कीस किलोमीटर रन में भाग लिया

न्यूट्रीआग्र नाहरगढ़ हाफ मैराथनः रनर्स ने इक्कीस किलोमीटर रन में भाग लिया
WhatsApp Channel Join Now
न्यूट्रीआग्र नाहरगढ़ हाफ मैराथनः रनर्स ने इक्कीस किलोमीटर रन में भाग लिया


जयपुर, 20 फ़रवरी (हि.स.)। जयपुर के नाहरगढ़ के सम्मान और स्वच्छता के लिए न्यूट्रीआग्र नाहरगढ़ हाफ मैराथन दौड का आयोजन किया गया। इस दौड में जयपुर के रनर्स के भाग लिया। तीन केटेगरी में ये रन का आयोजन हुआ। जिसमें 21, दस और पांच किलोमीटर की है।

रन की शुरूआत नाहरगढ़ से जयगढ़ और वापस जयगढ़ से नाहरगढ़ हुई। नाहरगढ़ हाफ मैराथन में इक्कीस किलोमीटर में जयपुर राइट्स दौड़े। रनर्स उगते सूरज के साथ पूरे जोश के साथ वादियों में दौड़ते नजर आए। इसमें शहर के रनर्स वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर विष्णु टांक ने भी 21 किलोमीटर रन में दौड़े। शहर के रनर्स में रिकार्ड होल्डर विष्णु टांक, भावना पारीक, प्रगति, निकिता चौधरी, कीर्ति राज, दिनेश चौधरी, निक्की, निधि, सचिन, संदीप, जयदीप, भूपेंद्र सिंह ने भी भाग लिया। मैराथन में स्वस्थ जागरूकता का सन्देश भी दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story