नर्सिंग ऑफिसर तत्काल प्रभाव से निलंबित

WhatsApp Channel Join Now
नर्सिंग ऑफिसर तत्काल प्रभाव से निलंबित


चूरू के डीबी अस्पताल में प्रशिक्षु नर्स से बदसलूकी का मामला

जयपुर, 19 अगस्त (हि.स.)। चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल में प्रशिक्षु नर्स के साथ बदसलूकी के प्रकरण में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग ऑफिसर सुभाष चंद्र सिहाग को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल प्रभाव से नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर विभाग ने तुरंत प्रभाव से नर्सिंग ऑफिसर सुभाष चंद्र सिहाग को निलंबित कर दिया है। निलंबन काल के दौरान उनका मुख्यालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय जयपुर रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story