27 वर्षीय मोडिफाइड एसीपी को तरस रहे नर्सिंग अधिकारी
जोधपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर शहर के जिलाध्यक्ष जगदीश जाट के नेतृत्व में निदेशक स्वास्थ्य विभाग के नाम डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रंजना देसाई को ज्ञापन सौंपा गया।
उन्होंने बताया कि ज्ञापन में मांग रखी गई कि सरकार द्वारा 27 वर्षीय मोडिफाइड एसीपी के संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी नहीं करने से सीनियर नर्सिंग अधिकारी एमएसीपी और वित्तीय फायदा को तरस रहे है। काफी सीनियर नर्सिंग अधिकारी रिटायरमेंट के करीब है। इसको लेकर आज राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर शहर ने प्रधानाचार्य डॉ. रंजना देसाई को निदेशक अराजपत्रित स्वास्थ्य विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष जाट ने बताया कि 9 और 18 वर्षीय एमएसीपी के तो आदेश कब के हो चुके लेकिन 27 वर्षीय एमएसीपी के लिए आज तक कर्मचारी राह देख रहे है। इस दौरान हिम्मत सिंह परिहार, अनिल विश्नोई, रितेश सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।