उत्तर-पश्चिम हवा से अब बदलेगा राजस्थान का मौसम, 27 से दोबारा मौसम में बदलाव संभव
जयपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान में सर्द हवा थमते ही मौसम में दोबारा हल्की गर्माहट महसूस होने लग गई है। बीती रात प्रदेश के कई जिलों में पारा दो तीन डिग्री तक उछला। इसके चलते मौसम में गर्माहट बढ़ गई। हालांकि अब भी सुबह-शाम के समय गुलाबी सर्दी का असर लोगों को महसूस हो रहा है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और पारे में आंशिक बढ़ोतरी होने के संकेत दिए हैं।
राजस्थान में आज से उत्तर-पश्चिम दिशा से हवा चलनी शुरू होगी। इससे न केवल प्रदूषण का लेवल कम होगा, बल्कि तापमान भी कम होगा। फिलहाल, सात दिन मौसम साफ रहेगा। इसके बाद 27 नवंबर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। आज भी राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में सुबह हल्की ठंडी हवा चली। श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ के ग्रामीण इलाकों में हल्का कोहरा रहा। जयपुर, अजमेर समेत कई शहरों के तापमान फिलहाल स्थिरता बनी हुई है। माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा। उत्तरी राजस्थान के श्रीगंगानगर में 13.7, चूरू में 11.5 और जयपुर में 15..8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। जयपुर में सुबह से मौसम शुष्क है। कुछ जगहों पर हल्की धुंध रही, लेकिन धूप निकलने के साथ आसमान साफ हो गया।
इसी तरह जोधपुर, बीकानेर में बीती रात न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर, उदयपुर में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 3-4 दिन तापमान इसी तरह बना रहने की उम्मीद है। हालांकि, कुछ जगहों पर एक या दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दो-चार दिन में हो सकती है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत में सक्रिय हल्के प्रभाव के पश्चिमी विक्षोभ का असर आज कम हो जाएगा। इससे देर शाम से उत्तरी हवा एक बार फिर से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली में आनी शुरू होगी। इससे यहां तापमान में एक-दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी।
मौसम विभाग के निदेशक आरके शर्मा ने बताया कि राजस्थान में 27 नवंबर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। एक बड़े प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ 26-27 नवंबर से उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के एरिया में सक्रिय होगा। इसका असर मैदानी राज्यों में भी देखने को मिल सकता है। इस सिस्टम के असर से राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में आसमान में बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। बीती रात जयपुर में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री उछलकर 15.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया। चूरू 11.5, संगरिया 11.4, करौली 12.8, पिलानी 12, अलवर 12.4, सिरोही 12.2 श्रीगंगानगर 13.7 और भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।