अजमेर स्टेशन पर अब यात्री क्यूआर कोड से कर सकेंगे अनारक्षित टिकट का भुगतान

WhatsApp Channel Join Now
अजमेर स्टेशन पर अब यात्री क्यूआर कोड से कर सकेंगे अनारक्षित टिकट का भुगतान


अजमेर, 24 जुलाई (हि.स.)। रेल प्रशासन द्वारा अजमेर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए अनारक्षित टिकट के भुगतान की क्यूआर कोड सुविधा शुरू की गई है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के अनुसार हाल ही में महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ ने जोन के सभी मंडल रेल प्रबंधक के साथ मीटिंग में सभी बुकिंग काउंटरों पर डिजिटल लेन देन के लिए क्यू आर कोड लगाने के कार्य मे तेजी लाने के निर्देश प्रदान किये थे। इन्ही निर्देशों की अनुपालना की कड़ी में अजमेर स्टेशन पर अनारक्षित खिड़की संख्या तीन पर अब यात्री डिजिटल भुगतान के लिए क्यूआर कोड डिवाइस का उपयोग कर सकते है। इससे यात्रियों के लिए भुगतान के डिजिटल तरीकों का उपयोग करके टिकट खरीदना सुविधाजनक हो गया है। यह अजमेर मंडल के डिजिटलीकरण और कैशलेस लेन-देन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यात्री अब आसानी से क्यूआर कोड को स्कैन करसकते हैं और अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं, जिससे टिकट खरीदने की प्रक्रिया आसान और अधिक कुशल हो गई है। शीघ्र ही मंडल की अन्य बुकिंग खिड़कियों पर भी क्यूआर कोड यात्रियों को अपने आरक्षित अनारक्षित टिकट के भुगतान के लिए उपलब्ध हो सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story