राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया शुरू
जयपुर, 14 अगस्त (हि.स.)। राज्यसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नांमाकन पत्र भरने की प्रक्रिया आरंभ हो गयी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 अगस्त तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया के लिए राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा को रिटर्निंग ऑफिसर एवं संजीव कुमार शर्मा को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है।
रिटर्निंग ऑफिसर महावीर प्रसाद शर्मा ने मीडियाकर्मियों को बताया कि नामांकन पत्र प्रातः 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक विधानसभा में जमा किए जा सकते हैं। विधानसभा के कमरा नं. 113 से अभ्यर्थी नामांकन पत्र प्राप्त कर सकते हैं एवं इन्हें कमरा नं. 106 में जमा कराया जा सकेगा। रिटर्निंग ऑफिसर और उनकी अनुपस्थिति में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर संजीव कुमार शर्मा नामांकन पत्र स्वीकार करेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 22 अगस्त को विधानसभा के कमरा नं. 751 में होगी। अभ्यर्थी 27 अगस्त तक नाम वापस ले सकेंगे। आवश्यक होने पर मतदान 3 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। मतगणना इसी दिन सायं 5 बजे से होगी। चुनाव प्रक्रिया 6 सितम्बर से पूर्व सम्पन्न कर ली जाएगी।
गौरतलब है कि केसी वेणुगोपाल के राज्यसभा की सदस्यता छोड़ने पर रिक्त हुए सीट पर यह उपचुनाव हो रहा है। बुधवार को उप चुनाव के लिए कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप / पवन कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।