उत्तरी सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, बादल छंटते ही बढ़ेगी सर्दी

उत्तरी सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, बादल छंटते ही बढ़ेगी सर्दी
WhatsApp Channel Join Now


उत्तरी सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, बादल छंटते ही बढ़ेगी सर्दी


जयपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। मौसम एक बार फिर करवट बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद अब बारिश का दौर थम सा गया है। अब सर्द हवाओं ने जोर पकड़ लिया है। प्रदेश के जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, दौसा समेत कई शहरों में गुरुवार सुबह भी कोहरा छाया रहा। बीकानेर और श्रीगंगानगर के इलाकों में कोहरा छाने के साथ हल्की सर्द हवा चलने से तापमान में गिरावट हुई है। मौसम विभाग ने गुरुवार को हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर में कहीं-कहीं बादल छाने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है।

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि राज्य में एक-दो दिन ऐसे ही कोहरा छाया रहेगा। तीन दिसंबर से मौसम साफ होने लगेगा और सर्दी के तेवर तेज होंगे। बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आ रही सर्द हवा और विक्षोभ के असर से सर्दी अब रफ्तार पकड़ रही है। एक-दो जिलों को छोड़कर प्रदेश के शेष भागों में रात के तापमान में उतार चढ़ाव रहा, वहीं कुछ जिलों में तड़के से लेकर सूर्योदय के बाद तक छाए घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जयपुर समेत छह जिलों में बारिश की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि जयपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, हनुमानगढ़ और इसके आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। आकाशीय बिजली गिरने की भी पूरी संभावना है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के कुछ इलाकों में अगले तीन-चार दिन बादल छाए रहने की संभावना है। प्रदेश के 19 जगहों पर रात का पारा 15 डिग्री से कम मापा गया है। राजस्थान में दिन के अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है। आगामी दो-तीन दिन राज्य में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने और अधिकतम तापमान औसत से 4-8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहने की संभावना है।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। बंगाल की खाड़ी से नमी आने के साथ एक दिसम्बर से मौसम शुष्क होगा। राजस्थान के सीकर, चूरू, झुंझुनूं, गंगानगर समेत कई शहरों में आज सुबह घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी 100 मीटर से कम रह गई। कोहरे के कारण शेखावाटी में बाइपास पर गाड़ियों की रफ्तार भी प्रभावित रही। कोहरे के कारण इन शहरों में नमी का लेवल भी सुबह 70 फीसदी से ऊपर रहा। कोहरे, धुंध के कारण यहां आज भी सूरज की चमक हल्की रही। भरतपुर में सुबह हल्की बारिश हुई।

पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में गुरुवार को तापमान सबसे कम दर्ज हुआ। यहां न्यूनतम तापमान आज एक डिग्री सेल्सियस गिरकर 5 पर पहुंच गया। सीकर के फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नजदीक रहा। जैसलमेर में तापमान आज भी कल की तरह 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन यहां सुबह कोहरा खूब रहा। गंगानगर में हल्के बादल छाने से तापमान बढ़कर 15.6 पर आ गया।

उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, लद्दाख, पंजाब पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इससे एक चक्रवाती हवाओं का सिस्टम विकसित हुआ है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस सिस्टम का असर एक दिसंबर को खत्म हो जाएगा। इसके बाद उत्तर भारत से बफीर्ली हवा आनी शुरू होगी। इससे राजस्थान समेत उत्तर भारत और मध्य भारत के राज्यों के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा तापमान गिर सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story