राजस्थान में उत्तरी हवा से बढ़ी ठिठुरन, माउंट आबू में तापमान फिर शून्य डिग्री
जयपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल रहा है। राजस्थान के कुछ जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, तो कुछ जिलों में धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है। उत्तरी हवा चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में शुक्रवार को फिर से बर्फ जमा देने वाली सर्दी रही। अजमेर, जोधपुर में सीजन का सबसे कम तापमान रहा। जोधपुर, जालोर, पाली, भरतपुर में सुबह कोहरा रहा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ हो गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश में अगले 4-5 दिन तापमान में इसी तरह का उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।
राज्य के चूरू, श्रीगंगानगर, सीकर, फतेहपुर, पिलानी में भी रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। चूरू में न्यूनतम तापमान गिरकर 6.6 पर आ गया, जो गुरुवार (7 दिसंबर) से भी कम रहा। सीकर के फतेहपुर में तापमान में आज मामूली गिरावट हुई। झुंझुनूं के पिलानी में तापमान 8, सीकर शहर में 6 और बीकानेर में 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा। दिसम्बर का दूसरा सप्ताह शुरू हो गया है। मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग के अनुसार दिसम्बर के दूसरे पूरे सप्ताह में मौसम शुष्क रहेगा। इस वजह से कड़ाके की ठंड पड़ेगी। ठंडी हवा इसे बढ़ा रही है।
जयपुर में आज सर्दी से लोगों को मामूली राहत मिली। यहां न्यूनतम तापमान गुरुवार के मुकाबले आज एक डिग्री सेल्सियस बढ़कर 12.5 पर पहुंच गया। ग्रामीण इलाकों में मौसम साफ रहा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में 11 दिसंबर तक तापमान में इसी तरह का उतार-चढ़ाव रहेगा। 11 दिसंबर से उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के एरिया में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे सर्द हवा आनी रुक जाएगी और तापमान फिर से बढ़ने लगेगा। 15 दिसंबर तक इस सिस्टम का असर पहाड़ों पर रहेगा। इस सिस्टम के आगे निकलने के बाद 16 दिसंबर से राजस्थान में फिर से सर्द हवा आने लगेगी और पारा एक बार फिर 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा, जिससे सर्दी तेज होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।