समयपालनता में देशभर में प्रथम स्थान पर है उत्तर पश्चिम रेलवे : रेलवे जीएम अमिताभ

WhatsApp Channel Join Now
समयपालनता में देशभर में प्रथम स्थान पर है उत्तर पश्चिम रेलवे : रेलवे जीएम अमिताभ


जयपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय में उत्तर पश्चिम रेलवे की संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। चारों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधक वीडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम से जुडे हुये थे। बैठक में संरक्षा से जुडे विषयों, बारिश के समय रेल संरक्षित संचालन, माल परिवहन को बढाने, समयपालनता तथा रेल मदद विषयों पर व्यापक चर्चा की गई।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार बैठक में महाप्रबंधक ने कहा कि हमें संरक्षा को लेकर और बेहतर कार्य करना है तथा रेल संचालन में संरक्षा हमारी प्राथमिकता है। अमिताभ ने माल परिवहन को विस्तारित करने की दिशा में दिशानिर्देश दिए कि माल लदान की संभावना वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहां हमें सुविधाएं विकसित करनी चाहिए जिनमें गुड्स शेड का निर्माण भी किया जा सकता है। इन सुविधाओं के विकसित होने से रेल मार्ग से माल लदान में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही अमिताभ ने रेल कार्यों के लिए किए जा रहे पूंजीगत व्यय की भी समीक्षा की और निर्देश प्रदान किए कि रेल कार्यों में बजट का आवंटन में पर्याप्त होना चाहिए। इसके साथ ही यात्री ट्रेनों की समयपालनता पर चर्चा करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि हम भारतीय रेलवे पर समयपालनता में प्रथम स्थान पर है और हमें इस पर अधिक ध्यान देकर कार्य करना है जिससे हम समयपालनता को और बेहतर कर सकें।

यात्रा के दौरान रेल मदद के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निवारण के लिए स्थापित किए वार रूम पर भी चर्चा की गई। चर्चा के दौरान वाणिज्य, आरपीएफ, यांत्रिक और परिचालन विभाग के अधिकारियों को शिकायतों के फीडबैक की समीक्षा कर मेंटेनेंस प्रैक्टिस को बेहतर बनाने पर बल देने की बात कही।

अमिताभ ने बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को पुरस्कार प्रदान किया। राधेश्याम चंदेल, सहा. तकनीशियन/कैरिज व वेगन और अनिल यादव सहा. तकनीशियन/कैरिज ने रेवाडी स्टेशन पर मालगाडी के व्हील एक्सल में असामान्य आवाज सुनी और इसकी जांच की तो पाया कि बेयरिंग का आउटर रेस टूटा हुआ है। इन दोनों रेलकर्मियों ने सतर्कता के साथ कार्य कर संरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य किया। इसके साथ ही सिगनल विभाग के कर्मचारियों को राजगढ़ स्टेशन पर स्थापित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग प्रणाली में विभागीय स्तर पर ही सुधार व परिवर्तन करने के लिए पुरस्कृत किया गया।

बैठक में महाप्रबंधक अमिताभ ने सभी लम्बित प्रोजेक्ट के बारे में भी अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और कहा कि हमें लक्ष्यानुसार परियोजनाओं को पूरा करना है ताकि रेल उपयोगकर्ताओं को इनका लाभ मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story