रेल कार्यों को बेहतर तरीके और नवाचारों से निष्पादित कर रेल विकास को गति प्रदान कर रहे हैं रेलकर्मी : जीएम अमिताभ
जयपुर, 15 अगस्त (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर प्रधान कार्यालय, जगतपुरा में आयोजित समारोह में अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने गुरुवार को ध्वजारोहण किया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे जीएम ने रेलकर्मियों के नाम उत्तर पश्चिम रेलवे की उपलब्धियों का संदेश पढ़ा। महाप्रबंधक ने प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त की अगुवाई में रेलवे सुरक्षा बल की परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा आकर्षक परेड़ की गई।
अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने रेलकर्मियों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि हमारे सभी रेलकर्मी ऊर्जावान एवं मेहनती हैं और अपनी कार्यकुशलता से रेल कार्यों को बेहतर तरीके और नवाचारों से निष्पादित कर रेल विकास को गति प्रदान कर रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि यात्रियों को बेहतर रेल सेवाएं प्रदान करने के लिए अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2024-25 में आधारभूत अवसंरचना के कार्यों के लिए 7255 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 46 प्रतिशत अधिक है। नए क्षेत्रों में रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने और ट्रेनों की गति व लाइन क्षमता में बढ़ोतरी के लिए नई लाइनों और दोहरीकरण के कार्य उत्तर पश्चिम रेलवे में पूर्ण क्षमता के साथ किए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यात्री सुविधाएं, आय, संरक्षा, सुरक्षा, खेलकूद और रेल कर्मचारियों के कल्याण से सम्बंधित उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा सैन्य प्रदर्शन किया गया तथा रेलकर्मियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा पर्यावरण अनुकूल पहल करते हुए महाप्रंधक संदेश का मुद्रण विशेष प्रकार के बीजयुक्त पेपर (Plantable seed) पर किया गया जिसको भिगोकर मिट्टी या गमले में गाड़ देने पर वह अंकुरित होकर पौधे का रूप ले लेता है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए महाप्रबंधक द्वारा स्वीकृत पुरस्कारों की भी घोषणा की गई।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में अशोक माहेश्वरी, अपर महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे, विभागाध्यक्ष, महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारी व सदस्यगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं परिजन उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।