उत्कृष्ट कार्य करने वाले 69 रेलवे अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित
जयपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा शुक्रवार को उत्सव भवन, रेलवे अधिकारी क्लब, जगतपुरा, जयपुर में 68वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह - 2023 मनाया गया। समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने रेलवे के विभिन्न मंडलों व यूनिटों को अलग-अलग कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 32 शील्ड प्रदान की। उत्तर पश्चिम रेलवे पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले 69 अधिकारियों व कर्मचारियों को व्यक्तिगत व 15 ग्रुप पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार समारोह में 69 रेलकर्मियों को महाप्रबंधक स्तर पर पुरस्कृत किया गया, जिनमें 57 राजपत्रित एवं 12 अराजपत्रित कर्मचारी शामिल है। इसके अतिरिक्त 15 सामूहिक पुरस्कार भी प्रदान किये गये। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड पर आयोजित 68वें राष्ट्रीय अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 2023 में पुरस्कृत 7 रेलकर्मियों को अमिताभ, महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा सम्मानित किया गया।
कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस अवसर पर मण्डलों को विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये कुल 32 उत्कृष्टता शील्ड प्रदान की गई, जिसमें अजमेर मंडल को 09, जोधपुर मण्डल को 06, बीकानेर मंडल को 05 एवं जयपुर मंडल को 05 शील्ड इसके साथ केन्द्रीय चिकित्सालय, जयपुर और निर्माण संगठन- जोधपुर को शील्ड प्रदान की गई तथा लोको एवं वैगन कारखाना, अजमेर एवं बीकानेर कारखाना को 01 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए, अजमेर मण्डल एवं जीएसडी/अजमेर को 01 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए एवं बीकानेर मण्डल एवं जोधपुर कारखाना को 01 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए दी गई। इस वर्ष अजमेर मण्डल को महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड दे कर सम्मानित किया गया है तथा जयपुर मण्डल को रनर अप शील्ड प्रदान की गई।
प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन किया। इस अवसर पर गौतम अरोरा, अपर महाप्रबंधक, डॉ. अंजु, अध्यक्षा, उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन सहित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
महाप्रबन्धक द्वारा प्रदत्त उत्कृष्टता शील्डें
महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड: - अजमेर मण्डल
जोधपुर मण्डल
1. वाणिज्य - यात्री सुविधाओं और साफ सफाई में सर्वश्रेष्ठ (एनएसजी 5 से 6) - राई का बाग स्टेशन
2. विद्युत - सर्वश्रेष्ठ रनिंग रूम कप (जोधपुर रनिंग रूम)
3. विद्युत - समग्र दक्षता शील्ड
4. यांत्रिक - यांत्रिक (कैरिज एवं वैगन) शील्ड
5. संकेत एवं दूरसंचार - संकेत शील्ड
6. परिचालन - गतिशक्ति टर्मिनलों की स्थापना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शील्ड
जयपुर मण्डल
1. लेखा - लेखा समग्र दक्षता शील्ड
2. वाणिज्य - समग्र दक्षता शील्ड
3. इंजीनियरिंग - ट्रैक शील्ड
4. यांत्रिक - सर्वश्रेष्ठ ट्रैक अनुरक्षण शील्ड
5. संकेत एवं दूरसंचार - संकेत शील्ड
अजमेर मण्डल
1. वाणिज्य-सर्वश्रेष्ठ टिकट जांच प्रदर्शन शील्ड
2. यांत्रिक - यात्री सुविधाओं और साफ सफाई में सर्वश्रेष्ठ (एनएसजी 2 से 4) ब्यावर स्टेशन
3. परिचालन - समयपालन शील्ड
4. परिचालन - समग्र परिचालन प्रदर्शन शील्ड
5. संरक्षा - संरक्षा शील्ड
6. कार्मिक - कार्मिक शील्ड
7. सुरक्षा - समग्र सुरक्षा प्रदर्शन शील्ड
8. विद्युत - सर्वश्रेष्ठ शेड शील्ड (आबू रोड शेड)
9. भण्डार - समग्र भंडार प्रदर्शन शील्ड (अजमेर डिपो कॉम्पलेक्स)
बीकानेर मण्डल
1. वाणिज्य - रेल मदद शील्ड
2. इंजीनियरिंग - कार्य एवं ब्रिज शील्ड
3. इंजीनियरिंग - समग्र एवं दक्षता शील्ड
4. चिकित्सा - समग्र स्वास्थ्य सेवा शील्ड
5. सामान्य- सम्पूर्ण सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन शील्ड (बीकानेर कारखाना)
संयुक्त रूप से मण्डलों दी गई शील्ड
(प्रथम मण्डल प्रथम छः माह एवं द्वितीय मण्डल अन्तिम छः माह)
1. यांत्रिक-सर्वश्रेष्ठ कारखाना शील्ड (अजमेर, बीकानेर) 2. भंडार-भंडार डिपो शील्ड (अजमेर मण्डल/अजमेर जीएसडी) 3. राजभाषा - राजभाषा शील्ड (बीकानेर मण्डल/जोधपुर कारखाना)
चिकित्सालय
1. चिकित्सा - सर्वश्रेष्ठ अस्पताल रख-रखाव शील्ड-केन्द्रीय चिकित्सालय, जयपुर
कारखाना
1. यांत्रिक - पर्यावरण प्रबंधक शील्ड (कैरिज), अजमेर
निर्माण
1. निर्माण - निर्माण इंफ्रास्ट्रक्चर शील्ड उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण - II, जोधपुर यूनिट
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।