शहरी आजीविका मिशन में भुगतान ना मिलना महिलाओं के साथ अन्याय - मदन गोपाल मेघवाल

WhatsApp Channel Join Now
शहरी आजीविका मिशन में भुगतान ना मिलना महिलाओं के साथ अन्याय - मदन गोपाल मेघवाल


बीकानेर, 02 जनवरी (हि.स.)। इंदिरा गांधी शहरी आजीविका मिशन के तहत बीकानेर में कार्य कर रही सैकड़ों महिलाओं को पिछले छह माह से अधिक समय से वेतन ना मिलने पर आज आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं ने निगम कार्यालय प्रदर्शन किया। वहीं से शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मदनगोपाल मेघवाल से प्रदर्शनकारियों ने संपर्क किया तो वे तत्काल प्रभाव से निगम कार्यालय पहुंचे और उपायुक्त यशपाल आहूजा से वार्ता कर उनके भुगतान को अतिशीघ्र करवाने की बात कही। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला अध्यक्ष मदनगोपाल मेघवाल ने मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा से फोन पर वार्ता कर मामले से अवगत करवाते हुए तत्काल प्रभाव से इन महिला श्रमिकों के रोके गए भुगतान को करवाने की बात कही। अखिल अरोड़ा ने जिलाध्यक्ष को आश्वस्त किया कि वे मामले को जांचकर अतिशीघ्र भुगतान करवाने का प्रयास करेंगे।

इसके बाद प्रदर्शनकारी महिलाओं को साथ लेकर मेघवाल जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां प्रदर्शन करने बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर महिला श्रमिकों के भुगतान को अविलंब उनके खातों में डालने की मांग की गई। मेघवाल ने कहा कि सरकार की ओर सेे प्रशासन की असंवेदनशीलता की सजा महिलाओं को मिल रही है, अपने घर के निर्वाह के लिए कार्य कर रही महिलाओं को लंबे समय से वेतन ना देना सरकार की हठधर्मिता है। जिसको बर्दास्त नहीं किया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा पंद्रह दिन का समय मांगा गया है और पंद्रह दिनों में भुगतान ना होने पर मदनगोपाल मेघवाल ने महिलाओं के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव और जरूरत पड़ने पर आंदोलन को व्यापक करने की चेतावनी जिला प्रशासन को दी।

प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष मेघवाल के साथ पार्षद प्रफुल हटीला, पूर्व पार्षद जुलैखा बानो, महिला कांग्रेसाध्यक्ष शशिकला राठौड़, राहुल जादूसंगत, मिलन गहलोत, शिवरी चौधरी, नितिन वत्सस, खालिदा बानो, सलमा, विमला देवी, दुर्गा नाथ सहित सैकड़ों महिलाओं ने सरकार की असंवेदनशीलता के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज करवाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story