राज विस चुनाव : खेरवाड़ा में दो, गोगुन्दा, उदयपुर एवं उदयपुर ग्रामीण में एक-एक नामांकन
उदयपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत गुरुवार को उदयपुर जिले में पांच नामांकन दाखिल हुए। इसमें खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में दो तथा गोगुन्दा, उदयपुर एवं उदयपुर ग्रामीण सीट के लिए एक-एक पर्चा भरा गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि गोगुन्दा विधानसभा सीट के लिए सरिया (पीपरना) पोस्ट-रावछ तहसील गोगुन्दा हाल सायरा निवासी डॉ मांगीलाल पु़त्र सोमाराम गरासिया ने इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। खेरवाड़ा विधानसभा सीट के लिए चकमहुड़ी डूंगरपुर निवासी डॉ सविता प्रकाशचंद्र ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में व तालाब फला मसारों की ओबरी निवासी विनोद पुत्र थावरचंद ने भारतीय आदिवासी पार्टी प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। उदयपुर ग्रामीण विधानसभा सीट के लिए विरिया जावर निवासी अमितकुमार खराडी पुत्र नानालाल ने भारत आदिवासी पार्टी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया। उदयपुर विधानसभा सीट के लिए खारोल कॉलोनी फतहपुरा निवासी गुणवन्ती राजेंद्र कुमार जोशी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है।
उल्लेखनीय है कि नामांकन प्रक्रिया 30 अक्टूबर से प्रारंभ हुई है तथा नामांकन की अंतिम तिथि 6 नवम्बर निर्धारित है। इसमें रविवारीय अवकाश के दिन नामांकन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।