राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 8 फरवरी से

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 8 फरवरी से
WhatsApp Channel Join Now


राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 8 फरवरी से


जयपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन-2024 के लिए अधिसूचना आगामी 8 फरवरी को जारी होगी।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में राज्यसभा की 3 अप्रैल, 2024 को रिक्त हो रही 3 सीटों के लिए निर्वाचन सम्पन्न होना है। पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव रिटायर हो रहे हैं वही डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने विधायक चुने जाने के बाद राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था।

मुख्य निवार्चन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अधिसूचना के साथ ही चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 8 फरवरी से 15 फरवरी, 2024 तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे।

गुप्ता ने बताया कि राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया राज्य विधानसभा परिसर में होगी। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 फरवरी, 2024 को होगी, जबकि 20 फरवरी तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि आवश्यक होने पर मतदान 27 फरवरी को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। मतगणना इसी दिन सायं 5 बजे से होगी। चुनाव प्रक्रिया 29 फरवरी से पूर्व सम्पन्न कर ली जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story