बीकानेर वेस्ट से कट्टर हिन्दूवादी नेता जेठानंद, ईस्ट से सिद्धीकुमारी का नामांकन दाखिल

WhatsApp Channel Join Now
बीकानेर वेस्ट से कट्टर हिन्दूवादी नेता जेठानंद, ईस्ट से सिद्धीकुमारी का नामांकन दाखिल


बीकानेर, 3 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान के बीकानेर में शुक्रवार को कट्टर हिन्दूवादी नेता जेठानंद व्यास ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रुप में पर्चा भरा जबकि बीकानेर ईस्ट से तीन बार जीती और चौथी बार टिकट मिलने के बाद सिद्धीकुमारी ने नामांकन दाखिल किया। वहीं जिले की श्रीकोलायत विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर व निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में देवीसिंह भाटी ने पर्चा भरा है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने में अब बस तीन दिन और शेष रह गए है। ऐसे में नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का सिलसिला गति पकड़ऩे लगा है।

पश्चिम से जेठानंद व्यास और पूर्व से सिद्धीकुमारी ने विधानसभा चुनाव-2023 के लिए स्टार प्रचारक केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की मौजूदगी में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। इससे पहले जेठानंद व्यास नत्थूसर गेट के बाहर बड़ा गणेश मंदिर से नामांकन रैली के रुप में और सिद्धी कुमारी पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व लोगों के साथ रतनबिहारी पार्क से कलक्ट्रेट पहुंची।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story