घुमन्तु जाति उत्थान न्यास ने कराई क्रिकेट प्रतियोगिता

घुमन्तु जाति उत्थान न्यास ने कराई क्रिकेट प्रतियोगिता
WhatsApp Channel Join Now
घुमन्तु जाति उत्थान न्यास ने कराई क्रिकेट प्रतियोगिता


जयपुर, 5 मई (हि.स.)। घुमंतु जाति उत्थान न्यास की ओर से राजस्थान गड़िया लोहार युवा विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन चौगान स्टेडियम में रविवार को किया गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य और निम्स हॉस्पिटल के निदेशक डॉ पंकज सिंह ने किया।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घुमंतू जाति उत्थान न्यास के महानगर प्रमुख राकेश शर्मा अपनी टोली के साथ घुमन्तु जाति को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए बाल संस्कार केंद्र, आरोग्य मित्र केंद्र ,अपनी बस्ती अपना हवन योजना ,घुमन्तु तीर्थ योजना, रोजगार योजना और अब क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करवा कर युवाओं को विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जा रहा है जो काबिले तारीफ है ।

इस कार्यक्रम में लोहार जाति के प्रमुख संत ,घुमन्तु जाति कार्य के क्षेत्र संयोजक महावीर शर्मा, इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल, भाजपा डिजिटल प्रभारी रेसी शर्मा, श्री धर्म फाउंडेशन के महासचिव गब्बर कटारा, खाद्य सुरक्षा उपायुक्त पंकज ओझा, राजस्थान नर्सिंग कॉउंन्सिल के पूर्व अध्यक्ष महेश शर्मा, घुमन्तु कार्य के विधाधर नगर भाग के महेंद्र ज्योतिषी एवं सैंकड़ो लोग उपस्तिथ रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story